ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पांच मंदिरो में एक साथ गहने,नगदी व चांदी की मूर्तियां चोरी होने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक हीरा मनी पुत्र धनीराम गांव पनसोडा (नवगांव) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वीरवार सुबह मन्दिर पुजारी मनशा राम ने फोन द्वारा बताया की मन्दिर के सारे ताले टूटे है।जो नैणा देवी मन्दिर,राधा कृष्ण मन्दिर व शिव मंदिर के ताले तोड कर चांदी का मुकुट व सोने का बालू,पांच छत्र चांदी की मूर्ति,चांदी की पायल व चांदी की माला तथा सोने का बालू रात के समय कोई नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गये तथा इनके गांव के मंढोड मन्दिर का ताला तोड कर अन्दर रखे दान पात्र को तोड कर 22 सौ रू के करीब तथा कुणकुणू गांव के माता नैणा देवी मन्दिर से भी चांदी का मंगल सूत्र तथा 15 सौ रूपये के करीब दान पात्र से पिछली रात को मन्दिर का ताला तोड कर ले गये है।जिसकी कीमत लगभग 70 हज़ार रूपये है।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज किया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।