विनोद शर्मा,दैनिक हिमाचल न्यूज(शिमला):- हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन आज यूक्रेन में फसे छात्रों का मसला उठा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में युद्ध के बीच फंसे छात्रों का मुद्दा उठाया।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जानकारी के मुताबिक बताई जा रही संख्या से कहीं ज्यादा हो सकती है छात्रों और भारतीयों की संख्या।नेता प्रतिपक्ष ने कहा क्या इन हालातों में जब एयर स्पेस बंद है , तो ऐसी स्थिति में कोई वैकल्पिक व्यवस्था पर सरकार विचार कर रही है।क्या छात्रों के वापिस लाने के लिए सरकार निशुल्क व्यवस्था करेगी। जवाब मे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में यूक्रेन के हालातों पर जानकारी देते हुए कहा कि सरकार यूक्रेन में पैदा हालतों से चिंतित है क्योंकि हमारे नागरिक इन मुश्किल हालातों में फंसे हुए है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रूस के राष्ट्रपति से देश के नागरिकों की सुरक्षा और उनकी सुरक्षित रिहाई को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है और उमीद है कि जल्द कोई सकारात्मक परिणाम सामने होंगे। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने फंसे हुए लोगों की जानकारी के लिये मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1100 पर जानकारी देने को कहा है। जहां सुबह तक 60 लोगों में रिजिस्टर किया है।
फंसे हुये लोगों को लेकर लागातार जानकारी मिल रही है इससे हमें पता लगाने में मदद मिलेगी की कितने लोग फंसे हो सकते है ।
सरकार भारत सरकार से मसले को उठा रही है और लगातार भारत सरकार के सम्पर्क में है और सरकार इस विषय पर बेहद गभीर है।
सरकार जिस भी रूप में मदद कर सकेगी उसके लिए हमेशा तैयार है।
मुख्यमंत्री ने सदन में आग्रह किया कि जिन भी सदस्यों के पास यूक्रेन मामले को लेकर कोई भी जानकारी होगी उसे सांझा करें।