ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-भारत आज पुलवामा हमले में सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों को याद कर रहा है। वर्ष 2019 में आज ही के दिन हुए इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल-सी.आर.पी.एफ. के 40 जवान शहीद हो गए थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को याद किया।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी पुलवामा में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के दौरान सर्वोच्च बलिदान देकर देश की संप्रभुता को बनाए रखने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी है।