राकेश कुमार (अर्की) दैनिक हिमाचल न्यूज
स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जैसे नेता सदियों में पैदा होते हैं । उन्हें हमेशा विकास पुरुष के नाम से याद किया जाएगा । यह बात अर्की के बाड़ीधार में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस अर्की द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय वीरभद्र सिंह पौधरोपण सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश भर में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की याद में पौधरोपण सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया है । जहाँ लोगों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प ले रहे है। राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी वर्तमान उपचुनावों के साथ साथ आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव भी जीत कर आएगी । उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि संगठन जिस भी व्यक्ति को चुनावी टिकट दे सभी कार्यकर्ता उसे जिताने के लिए एकजुट होकर कार्य करें । उन्होंने अर्की विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव हेतु टिकट के बारे में बोलते हुए कहा कि यहाँ के बारे में सबसे पहले स्व.वीरभद्र सिंह के परिवार से विचार विमर्श होगा तथा उनकी राय हाइकमान को भेज दे जाएगी । इससे पूर्व उन्होंने देवदार का पौधा रोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके उपरांत मुख्यतिथि व अन्य गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया । इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र ठाकुर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने अर्की विधानसभा क्षेत्र का सम्मान विकास कार्य करवाया है ।
उन्होंने अपनी विधायक निधि से हर पंचायत को विकास कार्यो को धनराशि स्वीकृत करवाई है । इसके उपरांत प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजय अवस्थी ने पूर्व मुख्यमंत्री को याद करते हुए उनके हिमाचल प्रदेश के योगदान को सराहा । उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा उपचुनाव में हाईकमान जो भी निर्णय करेगा उन्हें मान्य होगा ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक सोलन कर्नल धनीराम शांडिल,प्रदेश कांग्रेस महासचिव संजय अवस्थी,प्रदेश कांग्रेस सचिव राजेन्द्र ठाकुर,प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्षा जैनब चन्देल,जिलाध्यक्ष शिव कुमार ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर,ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित ठाकुर सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।