पूर्व सैनिक लीग सुबाथू यूनिट ने वीर नारियों को किया सम्मानित ।
कपिल गुप्ता//दैनिक हिमाचल न्यूज/सुबाथू।
सुबाथू छावनी में अलग अलग जगह गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया । इस पावन अवसर पर पूर्व सैनिक लीग, सुबाथू यूनिट द्वारा एक भव्य, गरिमामय एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, दो मिनट के मौन द्वारा शहीदों को नमन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन देव सिंह ठाकुर, शौर्य चक्र विजेता ने शिरकत की, जबकि जड़ला पंचायत की प्रधान एवं समाज सेविका अंजुला भंडारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने कविता, नृत्य एवं भाषण के माध्यम से अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने मुक्तकंठ से सराहा। पूर्व सैनिक लीग, सुबाथू यूनिट के अध्यक्ष सूबेदार मेजर दीपक तमांग (सेवानिवृत्त) ने बताया की
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण के रूप में वीर नारियों मंजू बाला एवं जुल्फी देवी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने दोनों वीर नारियों के त्याग और साहस को नमन किया।

दूसरी ओर गणतंत्र दिवस पर 14 जीटीसी के ब्रिगेडियर पुनीत शर्मा ने तिरंगा रैली से दिया देशभक्ति का संदेश दिया । गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर सुबाथू के सेना मैदान से 14 GTC के सेना जवानों ने ब्रिगेडियर पुनीत शर्मा के नेतृत्व में बाईक रैली में तिरंगा फहराते हुए प्रदेशवासियों को देशभक्ति का संदेश दिया। जानकारी के अनुसार ये तिरंगा यात्रा सुबाथू सलारिया स्टेडियम से होते हुए कई किलामीटर की यात्रा कर वापिस सेना मैदान में पहुँची । इस रैली का नेतृत्व खुद ब्रिगेडियर पुनीत शर्मा ने किया जिसमें सेना के कई जवानों ने भाग लिया । तीसरी ओर सुबाथू छावनी में भी नवनियुक्त सीईओ निशांत गुप्ता ने कार्यालय में ध्वजारोहण समारोह के साथ राष्ट्रगान गाया गया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मिठाई बांटी। वही सुबाथू के ऐतिहासिक चौक बाजार में भी
ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया । जिसमें विनोद मारवाह की अध्यक्षता में
पूर्व शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर ओपी तंवर ने मुख्यातिथि शिरकत की ।





