राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारघाट की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष छोटूराम ने की । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पाठशाला में दो शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्व प्रबंधन समिति की देखरेख में करवाया जाएगा । पाठशाला में चल रही खेल के मैदान के निर्माण कार्य के संबंध में भी चर्चा हुई । खंड विकास अधिकारी नालागढ़ को प्रस्ताव पारित कर आग्रह किया गया कि शीघ्र अति शीघ्र स्कूल के ग्राउंड का कार्य पूर्ण करवाया जाए । इसके अतिरिक्त स्कूल से संबंधित अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई तथा उन्हें हल करने हेतु भी प्रस्ताव पारित हुए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार व अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।