ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- : राज्य पैन्शनर्ज कल्याण संगठन की अर्की ईकाई की बैठक कृष्ण सिंह चौहान की अध्यक्षता में अर्की में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम अर्की में गत रविवार को हुए अग्निकांड और इसमें जान गवानें वाले प्रवासियों की दुर्घटना पर दुख प्रकट किया गया।

बैठक की जानकारी देते हुए महासचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बैठक में घुमारवीं में संगठन के स्थापना दिवस पर समारोह में आए मुख्य मंत्री के संगठन की मांगों पर दिए गए आश्वासन पर चर्चा की गई। सदस्यों ने कहा कि मुख्य मंत्री मल ने आश्वस्त किया था कि एक महीने के भीतर पैन्शनर के सारे लम्बित मैडिकल बिलों का भुगतान कर दिया जाएगा पर अभी तक कोई भी भुगतान नहीं किया गया है।

जिस पर सदस्यों ने रोष प्रकट किय। बैठक में कहा गया कि इसके अतिरिक्त डी.ए. की किश्तों एवं एरियर पर चालीस दिनों के भीतर निर्णय लिए जाने के आश्वासन पर भी कोई प्रगति हुई प्रतीत नहीं होती जिस पर रोष व्यक्त किया गया व मांग की गई कि इस पर शीघ्र निर्णय लिया जाए। बैठक में महासचिव राजेन्द्र कुमार शर्मा के अतिरिक्त गोविंद राम वर्मा, रेवा शंकर शर्मा, किरण शर्मा, प्रेम राज शर्मा, डाॅ. हेतराम वर्मा, दौलत राम वर्मा, भगत राम, मोहनलाल, धनीराम तथा लेखराम ठाकुर भी उपस्थित रहे।




