ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडलीय पशु चिकित्सालय अर्की के अंतर्गत पशुपालन विभाग द्वारा पशु मित्रों की भर्ती की जा रही है।

जानकारी देते हुए वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. देव राज शर्मा ने बताया कि अर्की उपमंडल में कुल 5 पशु मित्रों के पद भरे जाएंगे। इनमें पशु चिकित्सालय कुनिहार, पशु चिकित्सालय धुंदन, पशु औषधालय भरारीघाट, पशु औषधालय बाग का जुब्बर तथा पशु औषधालय गलोग में एक-एक पशु मित्र की नियुक्ति की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भर्ती से संबंधित दिशा-निर्देश हिंदी व अंग्रेजी भाषा में पशुपालन विभाग (हि.प्र.) की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 को सांय 3 बजे तक अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र उपमंडलीय पशु चिकित्सालय अर्की में जमा कर सकते हैं।




