ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- महाराणा प्रताप समाज सेवक समिति कुईरू–शहरोल द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया गया। बीडीसी सदस्य बलदेव कौंडल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर बलदेव कौंडल ने प्रतियोगिता के आयोजन हेतु 3100 रुपये की सहयोग राशि भेंट की तथा युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा आयोजित इस प्रकार के खेल कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं और आपसी भाईचारे व अनुशासन की भावना को मजबूत करते हैं।

आयोजक समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराणा प्रताप क्रिकेट प्रतियोगिता (सीजन–1) पंचायत स्तर पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31,000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 21,000 रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।




