ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- उपमंडल अर्की के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में राज्य स्तरीय नशा-मुक्ति अभियान के तहत “चिट्टा-मुक्ति” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकारी प्रधानाचार्य सुनीता ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का समन्वयन विद्यालय के नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र कौशिक तथा चिकित्सा अधिकारी राहुल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को तंबाकू, चिट्टा और अन्य मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना था।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर में छात्रों द्वारा रैली निकाली गई तथा तंबाकू और नशे के दुष्परिणामों पर आधारित एक नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा स्वास्थ्य विशेषज्ञों के व्याख्यान भी आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने नशा-उन्मूलन के संदेश को मजबूत बनाने के लिए हिंदी और अंग्रेजी में स्लोगन प्रस्तुत किए। अभियान के तहत नशे के खिलाफ दौड़/मैराथन का भी आयोजन किया गया। लड़कों की श्रेणी में दीपक, हिमांशु और अजय विजेता रहे, जबकि लड़कियों की श्रेणी में डिंपल शर्मा, स्मृति और रिया ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

कार्यकारी प्रधानाचार्य सुनीता ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुनीता ठाकुर ने कहा कि चिट्टा-मुक्ति पहल स्वस्थ और जागरूक पीढ़ी के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। छात्रों को रैली, कला और संवाद जैसी गतिविधियों में शामिल करके हम उनमें नशे से दूर रहने और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं।

नोडल अधिकारी पुष्पेंद्र कौशिक ने कहा कि विद्यालय, पंचायत व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नशा-मुक्ति अभियान को व्यापक बनाने के लिए वर्ष भर के इसी तरह के आयोजनों की योजना बना रहा है।

कार्यक्रम में विद्यालय के स्टाफ सदस्य देवेंद्र कुमार, अशोक कुमार, कामेश्वर वर्मा, युगल किशोर, जोगिंदर कुमार, मदन लाल, दीपांकर गिल, बबीता, भावना चंदेल, राजेंद्र राणा, रवि कुमार, खेम राज, रोशन लाल, ज्वाला दास, कुलभूषण, शांति देवी, सोमा देवी और पवन कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।



