ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत घनागुघाट ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज–II के तहत आयोजित ‘हमारा शौचालय हमारा भविष्य’ अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में विशेष पहचान बनाई। आज उपायुक्त कार्यालय सोलन में आयोजित सम्मान समारोह में पंचायत प्रधान मधुबाला ठाकुर को श्रेष्ठ सामुदायिक शौचालय श्रेणी में चयनित होने पर सम्मानित किया गया।

यह अभियान 19 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक संचालित रहा, जिसके दौरान पंचायतों में शौचालयों की साफ-सफाई, नियमित रखरखाव और मरम्मत कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया। घनागुघाट पंचायत के कम्युनिटी सैनिटरी कॉम्प्लेक्स ने स्वच्छता, रखरखाव और उपयोगकर्ता सुविधा के निर्धारित मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके आधार पर इसे जिले के श्रेष्ठ सामुदायिक शौचालयों में शामिल किया गया।

सम्मान समारोह में जिला प्रशासन ने पंचायत के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि घनागुघाट पंचायत ने स्वच्छता कार्यों में अन्य पंचायतों के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस अवसर पर पंचायत प्रधान मधुबाला ठाकुर ने कहा कि यह सम्मान पूरे पंचायत क्षेत्र की संयुक्त मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2021–22 में भी घनागुघाट पंचायत को स्वच्छता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था और एक लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया था। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता सामूहिक प्रयासों से ही संभव होती है, और इस दिशा में उन्हें उप प्रधान प्रवीण ठाकुर सहित पंचायत की संपूर्ण टीम का भरपूर सहयोग मिला है।

उन्होंने आगे कहा कि पंचायत आने वाले समय में स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।



