ऐजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक एक सौ 71 करोड़ उनासी लाख से अधिक कोविड रोधी टीके लगाये जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल 48 लाख 18 हजार से अधिक टीके लगाये गये। स्वस्थ होने की दर 97 दशमलव एक-सात प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में एक लाख 50 हजार से अधिक रोगी ठीक हुए।