ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़– उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत दानोघाट के सेर गलोटिया गांव में वर्षों से चली आ रही बिजली की समस्या का निवारण कर दिया गया है। गांव में 63 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से अब ग्रामीणों को लो-वोल्टेज व बार-बार बिजली बाधित होने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।

गांव के लोगों ने इस कार्य के लिए विधायक संजय अवस्थी का धन्यवाद व्यक्त किया है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से बिजली की दिक्कत के कारण उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया है। गांववासियों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर लगने से अब क्षेत्र में बिजली आपूर्ति सुचारू बने रहने की उम्मीद है।





