ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – डिग्री कॉलेज अर्की में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य सुनीता शर्मा ने की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी योगेश कुमार, डाक्टर हेम राज सूर्या, प्राध्यापक सोहन सिंह नेगी, महाविद्यालय का स्टाफ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विश्व एड्स दिवस की थीम “विघ्नों पर विजय, एड्स प्रतिक्रिया में परिवर्तन” पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि एचआईवी/एड्स से जुड़े भ्रमों को समाप्त करना और रोकथाम को मजबूत बनाना आज की आवश्यकता है।

प्राचार्य सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को एचआईवी/एड्स के बारे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण छूने, साथ बैठने, खाना खाने या सामान्य संपर्क से नहीं फैलता। यह मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई के प्रयोग, संक्रमित रक्त चढ़ाने तथा माँ से शिशु को (बिना रोकथाम उपायों के) हो सकता है। विद्यार्थियों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।

काउंसलर डॉक्टर विजय कुमार शांडिल ने बताया कि समाज में अब भी एचआईवी/एड्स को लेकर कई भ्रांतियाँ हैं, जिन्हें सही समय पर जाँच और जानकारी से दूर किया जा सकता है। उन्होंने नि:शुल्क एचआईवी जाँच सेवाओं तथा प्रतिरक्षी उपचार (ए आर टी) के महत्व पर प्रकाश डाला।

नोडल अधिकारी योगेश कुमार एवं डाक्टर हेम राज सूर्या ने विद्यार्थियों को सुरक्षित जीवनशैली अपनाने, नशामुक्त समाज निर्माण और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जागरूक किया।

कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों व शिक्षकों ने सामूहिक रूप से एचआईवी/एड्स उन्मूलन का संकल्प लिया तथा भेदभाव रहित समाज निर्माण का संदेश दिया।



