ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल पेंशनर्ज संयुक्त समन्वय समिति के संयोजक इंद्रपाल शर्मा,मुख्यसंरक्षक ब्रह्मानंद, सह संयोजक हिम्मत राम शर्मा, मुख्य सलाहकार अशोक पुरोहित,महासचिव प्रेम सिंह भरमोरिया, मीडिया प्रभारी गोपाल दास वर्मा व अन्य पदाधिकारियों ने कर्मचारियों को वेतनमान निर्धारण के लिए तीसरे विकल्प 15% को दिए जाने तथा अतिरिक्त मंहगाई भता की 28 % किस्त को 31%किये जाने की अधिसूचना जारी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
प्रेस में जारी बयान में संयोजक इंद्रपाल शर्मा ने कहा कि पिछले कई दिनों से वित्त विभाग के अधिकारियों के द्वारा इस मामले को उलझाया जा रहा था व इस पर मुख्यमंत्री को गुमराह किया जा रहा था। 9 तारीख को मुख्यमंत्री ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुये इसकी नोटिफिकेशन कराई।
संघ ने मुख्यमंत्री की इस कार्यवाही का स्वागत किया है और मुख्यमंत्री से अधिकारियों पर औऱ नकेल डाले जाने की मांग करता है ताकि कर्मचारियों व पेंशनरो के लंबित पड़े अन्य मामलों पर शीघ्र कार्यवाही हो सके।
शर्मा ने कहा कि 14 फरवरी को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में पैशनरों के वेतनमानों की नोटिफिकेशन भी जारी हो जाएगी । संघ ने आशा व्यक्त की, क्योंकि मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव ने संघ के साथ 4 व 7 जनवरी को हुई बैठक मे इसे फरवरी में जारी किए जाने को कहा था।