ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- गायत्री परिवार द्वारा विद्यालय स्तर पर गत वर्ष आयोजित की गई संस्कृति ज्ञान परीक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट के 11वीं कक्षा के छात्र हरिओम ने वर्ष 2024-25 की परीक्षा में सोलन जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने हरिओम को इस उपलब्धि पर बधाई दी और संस्कृत विषय के अध्यापक खेमराज शर्मा को छात्र की तैयारी करवाने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए।





रविवार को कुनिहार में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक संजय अवस्थी ने हरिओम को प्रशस्ति पत्र, पुरस्कार राशि और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त अध्यापक वर्ग भी उपस्थित रहा।
