ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सम्बद्ध पूजा कला मंच बाड़ीधार (सरयांज) के कलाकारों ने सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) अर्की तथा ग्राम पंचायत पलानियां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग में आपदा प्रबंधन पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कलाकारों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों और विद्यार्थियों को आपदा के दौरान सुरक्षा एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूकम्प के झटके महसूस होने पर घबराएं नहीं, खिड़कियों और शीशे के दरवाजों से दूर रहें तथा झटके समाप्त होने के बाद कुछ समय तक सुरक्षित स्थान से न हटें क्योंकि बाद में भी झटके आ सकते हैं।

कलाकारों ने यह भी बताया कि चोट लगने पर प्राथमिक उपचार करें, भवन के अंदर न जाएं, विद्युत उपकरणों का प्रयोग न करें और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

इस अवसर पर नगर पंचायत अर्की के सचिव अभिनव, नगर पंचायत के कर्मचारी, विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा छात्र उपस्थित रहे।
वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बथालंग में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या उपासना सूद, उपप्रधानाचार्य देवीचंद ठाकुर, अध्यापकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।




