ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत शिक्षा खंड धुन्दन की ओर से खंड स्तरीय स्पेल विजार्ड और मैथ विजार्ड प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी कार्यालय में किया गया। इस प्रतियोगिता में शिक्षा खंड के 15 विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मैथ विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन की सोनाक्षी और कृषिव ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान राजकीय उच्च विद्यालय मंगरुड के अस्मिता और मोहित ने प्राप्त किया, जबकि तृतीय स्थान राजकीय माध्यमिक विद्यालय शेरा की गीतांजलि और नेहा ने हासिल किया।

स्पेल विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव की भूमिका और आरूषी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन की परिधि वर्मा और मयंक को मिला, जबकि तृतीय स्थान राजकीय माध्यमिक विद्यालय माण्डी की दूर्वा शर्मा और पलक ठाकुर ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी बृजलाल पवार और विशिष्ट अतिथि राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर रहे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में सीखने की ललक और रचनात्मक सोच को बढ़ावा देती हैं। उन्होंने भारतीय एयरटेल फाउंडेशन की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की।

निर्णायक मंडल में सुनील कुमार (टीजीटी) और प्रकाश चंद (टीजीटी) ने निष्पक्ष मूल्यांकन करते हुए विजेताओं का चयन किया।



