ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना कुनिहार में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर धनीराम उर्फ गलू की 6.34 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को जब्त किया है। आरोपी धनीराम लंबे समय से कुनिहार, सोलन, अर्की, दाड़लाघाट, बिलासपुर और शिमला क्षेत्रों में नशे का कारोबार चला रहा था। पुलिस की गुप्त सूचना पर 16 सदस्यीय टीम ने आरोपी के घर और होमस्टे में तड़के दबिश दी और वहां से 1.624 किलोग्राम अफीम व 1.622 किलोग्राम चरस बरामद की। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।

धनीराम के खिलाफ पहले से थाना धर्मपुर और अर्की में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अन्य मामले दर्ज हैं, जिनमें अफीम, चरस और नकदी बरामद हुई थी। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ महिलाओं के प्रति क्रूरता और छेड़छाड़ के दो अन्य मामले भी पंजीकृत हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।

जिला सोलन पुलिस द्वारा वर्ष 2024 से अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई वित्तीय जांच में कुल 11 मामलों में 37 आरोपियों की 15 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। इनमें से अधिकांश संपत्तियां बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में पाई गई हैं। वर्ष 2025 में ही 8 मामलों में 30 आरोपियों की लगभग 12 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं।

सोलन पुलिस ने जुलाई 2023 से अब तक नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 215 मामले दर्ज कर 451 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 147 अंतरराज्यीय सप्लायर शामिल हैं, जिनमें 9 नाइजीरियाई नागरिक भी हैं। पुलिस ने इन सप्लायरों द्वारा चलाए जा रहे 64 नेटवर्क को ध्वस्त किया है। इसके अलावा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत 21 मामलों में 18,636 नशीली दवाइयां बरामद की गई हैं।

बार-बार नशा तस्करी में संलिप्त पाए जाने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने PIT NDPS Act, 1988 के तहत निवारक हिरासत की कार्रवाई करते हुए छह आदतन अपराधियों को तीन से छह माह तक जेल भेजा है।
नशे के खिलाफ सामाजिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए सोलन पुलिस ने “रुस्तम योजना” शुरू की है। इस योजना के तहत “रुस्तम वॉलंटियर्स” स्कूलों, कॉलेजों और मेलों में नशे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं। अब तक लगभग दस हजार लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया जा चुका है। साथ ही जिला के सभी राजपत्रित अधिकारियों ने एक-एक स्कूल गोद लेकर विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और खेल व शिक्षा की ओर प्रेरित करने का कार्य शुरू किया है।
जिला सोलन पुलिस की इस लगातार सख्त कार्रवाई ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नशा तस्करों के लिए अब कोई जगह नहीं, चाहे वो कितना भी बड़ा नेटवर्क क्यों न चला रहे हों।

