ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता सुधार के लिए शुरू की गई योजना के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की को सीबीएसई का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही यह विद्यालय जिला सोलन का पहला सरकारी स्कूल बन गया है, जिसे यह मान्यता मिली है।

प्रथम चरण में प्रदेश के 100 सरकारी स्कूलों को अपग्रेड कर सीबीएसई से संबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसी सूची में शामिल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की ने यह उपलब्धि हासिल की है। शनिवार को विद्यालय प्रबंधन को सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त होने की आधिकारिक सूचना मिली, जिसके बाद विद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

अब वर्ष 2026 के नए शैक्षणिक सत्र से विद्यालय में नर्सरी (बाल वाटिका) से लेकर जमा दो तक विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड के तहत दाखिला मिलेगा और वे राष्ट्रीय स्तर के पाठ्यक्रम से शिक्षा प्राप्त करेंगे।

प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने बताया कि विद्यालय को इससे पूर्व राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय के रूप में भी घोषित किया जा चुका है और इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक संजय अवस्थी के सहयोग और मार्गदर्शन को दिया।


