ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल शिक्षा समिति के तत्वाधान में ललित महाजन सरस्वती विद्या मंदिर वाशिंग कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय ज्ञान-विज्ञान मेले में सरस्वती विद्या मंदिर मांगू जिला सोलन के भैया-बहन तेजस्वी, संचित और वैशाली ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वैदिक गणित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

अब ये तीनों विद्यार्थी आगामी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन लाल ठाकुर ने सभी विजेता विद्यार्थियों, आचार्य दीदियों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय के अनुशासन, परिश्रम और संस्कारों का परिणाम है।





