ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- दीवाली के पावन अवसर पर डी.सी.एम. लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल, अर्की में दीपोत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय ने कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत जरूरतमंद लोगों के साथ दीवाली की खुशियां साझा कीं।

विद्यार्थियों ने अपने हाथों से तैयार भोजन और मिठाइयां वितरित कर प्रेम, अपनापन और करुणा का संदेश दिया। विद्यालय परिसर रंगोली, दीपों और सजावट से जगमगा उठा।

विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षकों और स्टाफ को दीपावली उपहार भेंट किए और सभी को शुभकामनाएँ दीं।
प्रिंसिपल रीना पांटा ने कहा कि दीवाली सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि प्रेम और करुणा का त्योहार है। उन्होंने कहा कि जब हमारे विद्यार्थी समाज के जरूरतमंद वर्गों के साथ खुशियां साझा करते हैं, तो यह हमारे शिक्षण मूल्यों की सच्ची झलक होती है।



