ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज-उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के थलोग गांव के जतिन वर्मा का चयन हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में हुआ है। जतिन की इस सफलता से परिवार, रिश्तेदारों और समस्त ग्रामवासी अत्यंत हर्षित हैं।

जतिन के दादा हरिकृष्ण वर्मा, जोगेन्द्रा को-ऑपरेटिव बैंक के नव निर्वाचित निदेशक रोशन वर्मा सहित पूरे क्षेत्र के लोगों ने जतिन को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि जतिन ने परिश्रम और लगन के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है, जो क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

रोशन वर्मा ने बताया कि जतिन बचपन से ही अनुशासित और मेहनती रहे हैं। जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय परिवारजनों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।


