ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में शिक्षा उपनिदेशक (स्कूल निरीक्षण) मोहिंद्र पीरटा तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार पराशर ने विद्यालय का वार्षिक औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण दल सुबह 8:45 बजे विद्यालय पहुंचा और बच्चों की गतिविधियों का अवलोकन किया। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजय चंदेल ने प्रार्थना सभा में निरीक्षण दल का स्वागत एवं अभिनंदन किया। दल द्वारा निरीक्षण कार्य सुबह से लेकर दोपहर बाद 3:00 बजे तक लगातार चलता रहा।
निरीक्षण के उपरांत शिक्षा उपनिदेशक मोहिंद्र पीरटा एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार पाराशर ने अध्यापकों को पठन-पाठन के विविध आयामों के संबंध में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कक्षा कक्ष के अनुभवों और निरीक्षण टीम के फीडबैक के आधार पर शिक्षकों को शिक्षण कौशल को और प्रभावशाली बनाने के सुझाव दिए।

केंद्र शिक्षिका गोदावरी शर्मा (केंद्र प्राथमिक पाठशाला भूमती) और कार्यवाहक प्रधानाचार्य विजय चंदेल सहित समस्त स्टाफ की उपस्थिति में आयोजित बैठक में उपनिदेशक ने विद्यालय के अनुशासन, स्वच्छता और शिक्षण कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने यह भी बताया कि अब प्राथमिक पाठशालाओं की कार्यप्रणाली भी प्रधानाचार्य की देखरेख में रहेगी, जिससे शिक्षण व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।




