ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पूजा कला मंच बाड़ीधार सरयांज, जिला सोलन ने स्वास्थ्य खंड अर्की के अंतर्गत एचआईवी-एड्स विषय पर आधारित लोक माध्यम नुक्कड़ नाटक के जरिए जनजागरूकता अभियान चलाया। पहला प्रदर्शन दाड़लाघाट स्थित अम्बुजा सीमेंट फैक्ट्री ट्रक यार्ड में तथा दूसरा प्रदर्शन ग्राम पंचायत खनलग में किया गया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने एचआईवी-एड्स के कारणों, संक्रमण के तरीकों, बचाव के उपायों और सामाजिक संवेदनशीलता पर प्रभावशाली संदेश दिया। संवादों और गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किए गए इन नाटकों ने दर्शकों को जागरूक करने के साथ-साथ मनोरंजन भी किया।

कार्यक्रम को स्थानीय लोगों ने खूब सराहा और पूजा कला मंच की इस पहल को जनहित में सराहनीय बताया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी को सरल तरीके से आम लोगों तक पहुँचाना है।



