बथालंग विद्यालय के छात्रों की बड़ी उपलब्धि-जीते जिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पदक, सक्षम बना जिला का सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत प्लानिया स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग के छात्रों ने जिला स्तरीय बॉक्सिंग एवं जुडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए। बॉक्सिंग में सक्षम (49 किग्रा), हर्षित (56 किग्रा), गिरिश (60 किग्रा) और गुलशन (63 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि जतिन (52 किग्रा) ने रजत प्राप्त किया। जुडो में युवराज (91 किग्रा) ने रजत, धीरज (45 किग्रा) और हिमांशु (55 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया। सक्षम को सोलन जिला का सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर घोषित किया गया।


विद्यालय के मीडिया प्रभारी कमलकांत गौतम ने बताया कि विजेता छात्रों के विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार और प्रबंधन समिति ने भव्य स्वागत किया। विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ. देवीचंद ठाकुर ने प्रशिक्षकों कामेश्वर ठाकुर और रत्नलाल ठाकुर सहित विजेता छात्रों को बधाई दी। विद्यालय के कर्मचारी हुक्मचंद ठाकुर ने मिठाई के लिए 2100 रुपये भेंट किए और कहा कि छात्रों की मेहनत विद्यालय के लिए गर्व की बात है।


गौतम ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को दाड़लाघाट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 3.72 करोड़ रुपये की लागत से बने बथालंग विद्यालय के नवनिर्मित दो मंजिला भवन का लोकार्पण किया। भवन में दो हॉल, एक पुस्तकालय, तीन बड़े और दो छोटे कमरे शामिल हैं। इससे छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को कक्षाओं की कमी से राहत मिलेगी।

विद्यालय परिवार व विद्यालय प्रबंधन समिति ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सतत सहयोग और क्षेत्र के शिक्षा क्षेत्र में संवेदनशील दृष्टिकोण से बथालंग के छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिल रही हैं। साथ ही समिति ने विधायक संजय अवस्थी का भी आभार जताया, जिन्होंने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था और विकास कार्यों को सशक्त बनाने में लगातार सहयोग प्रदान किया है।


समाजसेवी नरेश शर्मा ने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रतिस्पर्धा और मेहनत के लिए प्रोत्साहित करेगी।

विद्यालय प्रबंधन समिति ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का संकल्प दोहराया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page