ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक समिति के संस्थापक डॉ संतलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति अगले माह अर्की उपमंडल के बथालंग में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच के इलावा रक्त जांच, दवाएं व चश्में इत्यादि मुफ्त वितरित किए जायेंगे।

उन्होंने बताया कि समिति अपने ही संसाधनों से हर वर्ष अर्की क्षेत्र में ऐसे दो चिकित्सा शिविर आयोजित करती है, कुल मिला कर यह समिति का 19 वां कैंप होगा। बैठकमें वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन पर भी चर्चा हुई। समिति हर वर्ष यह समारोह आयोजित करती है जिसमें अर्की क्षेत्र की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम अर्जित करने वाली विभूतियों के अतिरिक्त क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाओं में तहसील स्तर पर प्रथम तीन स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है। बैठक में मान पंचायत के गांव जाबल की कुमारी रिया को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।कुमारी रिया ने इस वर्ष इटली में आयोजित विशेष ओलंपिक्स में फ्लोर बॉल में कांस्य पदक विजेता टीम का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त किया है ।

इस बार राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित व बर्लिन जर्मनी में स्पेशल ओलंपिक्स समर गेम्स 2023 के बास्केटबॉल स्वर्ण पदक विजेता ब्वॉयज टीम के हेड कोच राज कुमार पाल (डुमेहर), राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त गृहरक्षा एवम् नागरिक सुरक्षा विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी कमाडेंट जगदीश चंद (शेरपुर) तथा मूल रूप से अर्की निवासी व नालागढ़ साहित्य कला मंच के संस्थापक डॉ यादव किशोर गौतम (पहाड़ी साहित्यकार) को सम्मानित करने का निर्णय हुआ हैं। मेघावी विद्यार्थियों की सूची भी शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी। बैठक में प्रमोद गुप्ता, मनोहर लाल, ओम प्रकाश शर्मा, नागेश भारद्वाज व रोहित शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।




