ग्राम पंचायत दसेरन में विधायक संजय अवस्थी ने किया गौसदन का लोकार्पण, विकास कार्यों की दी सौगात

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल की  ग्राम पंचायत दसेरन के दसेरन जेरी गांव में शनिवार को ‘गौरक्षार्थ शिव गौरा फेडरेशन’ द्वारा निर्मित गौसदन का लोकार्पण बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

विधायक ने कहा कि गौ धन के संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही गाय ग्रामीण जीवन का अहम हिस्सा रही है। दूध, घी, गोबर और गौमूत्र न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहे हैं बल्कि औषधीय उपयोगों में भी इनकी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि बेसहारा गौधन की समस्या का समाधान समाज को एकजुट होकर करना होगा और विशेषकर युवाओं की सहभागिता इसमें आवश्यक है।

अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गौ धन की रक्षा के लिए कई योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। गौ सदनों के लिए सरकारी भूमि के स्थानांतरण का प्रावधान रखा गया है तथा गौशाला में प्रति पशु 1200 रुपये की राशि देने का निर्णय भी लिया गया है। साथ ही गाय व भैंस के दूध के न्यूनतम अधिकतम मूल्य में वृद्धि कर पशुपालकों को उचित लाभ सुनिश्चित किया गया है

उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से हुई आपदा के बावजूद सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं को रोकने नहीं दिया है। प्रभावितों की सहायता के लिए मुआवजा राशि 1 लाख 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये की गई है, जो उनके लिए बड़ी राहत साबित हुई है।

इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि अर्की को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने का उनका लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि अर्की नागरिक अस्पताल में 7 विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं दे रहे हैं और दाड़लाघाट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शुरू हो गया है। इसके अलावा पहली बार खनन विकास निधि से करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं तथा तीन स्थानों पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे।

विधायक ने मौके पर कई घोषणाएं भी कीं, जिनमें गौ सदन शैड के विस्तार के लिए 5 लाख रुपये, डंगा निर्माण के लिए 1 लाख रुपये, महिला मंडल छिब्बर को 1.5 लाख रुपये, महिला मंडल डिनन को 21 हजार रुपये, महिला मंडल दसेरन को 50 हजार रुपये तथा गौरक्षार्थ शिव गौरा फेडरेशन को 21 हजार रुपये शामिल हैं। उन्होंने जल शक्ति विभाग को गौशाला में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बोरवेल निर्माण की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए और औपचारिकताएं पूरी होने पर इसके लिए राशि देने का आश्वासन भी दिया।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दसेरन की प्रधान मीना देवी, धुन्धन की प्रधान शंकुतला देवी, उप प्रधान पृथ्वी सिंह, महिला मंडल छिब्बर की प्रधान सरला ठाकुर, वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, बाघल लैंड लूजर ट्रक ऑपरेटर सोसायटी दाड़लाघाट के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, गौरक्षार्थ शिव गौरा फेडरेशन के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page