ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन ने स्टेट पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। इस संबंध में 27 सितंबर 2025 को जिला पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर ने की।

बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों श्याम लाल ठाकुर, नेकी राम, श्यामलाल भाटिया, संत राम चंदेल, निर्मल ठाकुर, जसवीर सिंह, पुष्पा सूद, चमन लाल, बेद ठाकुर और सतपाल शर्मा ने भाग लिया। बैठक में इस बात पर गंभीर चर्चा की गई कि लंबे समय से पेंशनरों की वित्तीय मांगों को सरकार के समक्ष ज्ञापनों के माध्यम से रखा गया, लेकिन अब तक सरकार की ओर से किसी भी तरह का ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश स्तर पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी का गठन किया गया है, जिसके प्रधान सुरेश ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर शर्मा और एचआरटीसी पेंशनर एसोसिएशन के प्रधान बृजलाल ठाकुर हैं। यह कमेटी विभिन्न गुटों में बंटे पेंशनरों को एकजुट कर सरकार के समक्ष आवाज बुलंद करने का प्रयास कर रही है।

संगठन ने स्पष्ट किया कि अब समय आ गया है कि सभी पेंशनर संगठन एक मंच पर आकर सरकार को उनकी “कुंभकरणीय निद्रा” से जगाने के लिए सशक्त कदम उठाएं। धनीराम तनवर ने कहा कि यह पहली सरकार है जिसने कर्मचारियों और पेंशनरों की जायज मांगों पर कोई विचार-विमर्श तक नहीं किया है।

उन्होंने घोषणा की कि पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन अब इस ज्वाइंट एक्शन कमेटी का पूरा समर्थन करेगा और उनकी हर कार्रवाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। गौरतलब है कि स्टेट पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन, जिसका मुख्यालय ऊना में है, पहले ही इस कमेटी का समर्थन कर चुका है।



