दैनिक हिमाचल न्यूज
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कोटशेरा इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं और परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री प्रदीप ठाकुर और चुनाव अधिकारी के रूप में जिला संयोजक दिविज ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गठन उपरांत घोषित परिणामों में सुशांत को सर्वसम्मति से इकाई अध्यक्ष तथा आरुष को इकाई सचिव का दायित्व सौंपा गया। इसके अतिरिक्त सह-सचिव, कोषाध्यक्ष, सोशल मीडिया प्रभारी, संगठन प्रमुख सहित अन्य पदों पर भी दायित्व सौंपे गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री प्रदीप ठाकुर ने कहा कि –
“एबीवीपी वह संगठन है जहाँ छात्र स्वयं अपने नेतृत्व का चयन करते हैं। संगठन का हिस्सा बनने का अर्थ है अनुशासन, त्याग और समर्पण की भावना के साथ कार्य करना।

इकाई अध्यक्ष सुशांत ने कहा कि परिषद ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उनके लिए गौरव का विषय है। वे सुनिश्चित करेंगे कि कोटशेरा इकाई के प्रत्येक छात्र तक संगठन की विचारधारा पहुँचे और सब मिलकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करें। वहीं इकाई सचिव आरुष ने कहा कि एबीवीपी हमेशा से छात्रों की आवाज रही है और वे पूरी निष्ठा के साथ छात्रहितों की रक्षा करेंगे।


एबीवीपी की स्थापना वर्ष 1949 में हुई थी और तब से यह संगठन शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रहित के लिए कार्य कर रहा है। परिषद का ध्येय वाक्य “ज्ञान – शील – एकता” है।
जिला संयोजक व चुनाव अधिकारी दिविज ठाकुर ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता अनुशासन, त्याग और निष्ठा का प्रतीक है।

कोटशेरा इकाई की नई कार्यकारिणी आने वाले शैक्षणिक सत्र में छात्रहित के साथ-साथ समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक उत्थान और राष्ट्रीय पर्वों पर सक्रिय भूमिका निभाएगी।

