दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो – विद्युत उपमण्डल अर्की के अधीन 33 के.वी. सब स्टेशन के मुरम्मत कार्य के चलते विभिन्न फीडरो के अंतर्गत आने वाले 11 के. वी. अर्की फीडर,11 के. वी बातल फीडर,11 के.वी गलोग फीडर,11 के.वी. एन. सी पी सी०.फीडर,11 के. वी. शालाघाट फीडर में कल 12 सितम्बर को बिजली आपूर्ति दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक बाधित रहेगी।

यदि यह कार्य किसी कारणवश 12 को पूरा नहीं होता तो यह कार्य 13 को पूरा किया जाएगा। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल के सहायक अभियन्ता ई नीरज कुमार कतना ने दी।



