दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खलीणी में मंगलवार को शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने अचानक निरीक्षण किया। जांच के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य अनुपस्थित मिले, जबकि अध्यापक निर्धारित पुस्तकों के बजाय हेल्पबुक का सहारा लेकर पढ़ाते पाए गए।

पूछताछ में सामने आया कि प्रधानाचार्य 8 और 9 सितंबर को बिना अनुमति व पूर्व सूचना के गैरहाजिर रहे। इस बारे में न तो उपनिदेशक (उच्च शिक्षा) को जानकारी थी और न ही कोई अवकाश आवेदन जमा किया गया था। इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए जांच शाखा को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। प्रधानाचार्य को कारण बताओ नोटिस थमाया गया है और उन्हें 11 सितंबर को शिक्षा निदेशक के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने को कहा गया है।

निरीक्षण के दौरान अध्यापक एनसीईआरटी की किताबों की बजाय हेल्पबुक से पढ़ाते पाए गए। सरकारी आदेशों की अनदेखी पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने 19 अगस्त को निर्देश जारी कर स्पष्ट किया था कि सरकारी स्कूलों में कक्षा शिक्षण के लिए हेल्पबुक (गाइड) का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। निदेशक ने सभी उपनिदेशकों को इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा था।


