ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था के सदस्य विधानसभा क्षेत्र की मटेरनी पंचायत के क्यारी गांव पहुंचे और दिवंगत दिनेश कुमार के परिवार से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि दिनेश कुमार एक गरीब परिवार से संबंध रखते थे और ट्रक चालक के रूप में परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। लगभग एक माह पूर्व ट्रक में ही हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। उनके परिवार में वृद्ध मां, पत्नी और स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रही छोटी बेटियां हैं।

संस्था ने परिवार की मदद के लिए आगे आते हुए राशन और 5100 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की तथा भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। संस्था के मुख्य सलाहकार बालक राम शर्मा ने कहा कि दिनेश कुमार घर के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और उनके निधन से परिवार की स्थिति दयनीय हो गई है।

संस्था ने समाज के सक्षम लोगों से इस परिवार की मदद के लिए आगे आने की अपील की। इस मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना हो रही है। इस अवसर पर संस्था के संगठन मंत्री संतोष शुक्ला, सचिव मदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, मीडिया व प्रेस सचिव आसिफ चौधरी, सदस्य राम जी वर्मा और हरिराम ठाकुर मौजूद रहे।

