ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत दावटी के युवा क्लब के युवाओं ने रक्षाबंधन पर्व को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए भाई-बहन के पवित्र बंधन को प्रकृति की हरियाली के साथ जोड़कर इसे विशेष रूप दिया।

कार्यक्रम के दौरान मंजू देवी ने कहा कि पौधारोपण भाई-बहन के नाम से किया जा रहा है, ताकि यह रिश्ता हमेशा जीवंत रहे और आने वाली पीढ़ियों को भी प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा मिले। इस मौके पर जतिन कुमार, रितिक कुमार, भूपेंद्र कुमार, सनी कुमार और अक्षय कुमार ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।







