धनीराम तनवर ने स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री से की पेंशनरों को 3% डीए व लंबित मेडिकल बिल जारी करने की मांग

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- प्रदेश पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से विधानसभा में की गई घोषणाओं को लागू करने की मांग की है। संगठन के संयोजक एवं वरिष्ठ मुख्य सलाहकार धनीराम तनवर के नेतृत्व में श्यामलाल ठाकुर, सतपाल शर्मा, जसबीर सिंह, संत राम चंदेल, दीपराम ठाकुर, नागेंद्र ठाकुर, नेकीराम, वेद ठाकुर, पुष्पा सूद, निर्मल ठाकुर, प्रेम कंवर, विनोद कुमार, दिलाराम, श्यामलाल भाटिया, चमन लाल, धर्म सिंह ठाकुर, रतिराम शर्मा, बीना देवी, जीत सिंह व पूरी कार्यकारिणी ने संयुक्त बयान में कहा कि पेंशनरों के कुछ वित्तीय लाभ, विशेषकर 3 प्रतिशत डीए, की घोषणा विधानसभा में की गई थी, मगर आज तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ।

पुलिस पेंशनरों का कहना है कि मुख्यमंत्री जैसे उच्च पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी घोषणाएं नहीं करनी चाहिए, जो अधूरी रह जाएं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रदेश के हजारों लोग अपने घर, जमीन व मकान खो चुके हैं, वहीं पेंशनर भी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं। ढाई साल से लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान न होना भी बड़ी चिंता का विषय है।

संगठन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 3 प्रतिशत डीए का नोटिफिकेशन जारी कर पेंशनरों के वर्षों से लंबित मेडिकल बिलों के भुगतान हेतु जिला स्तर पर बजट आवंटित किया जाए, ताकि अंतिम पड़ाव में पहुंचे पेंशनरों को राहत मिल सके।

संगठन ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री अपने पद की गरिमा को बनाए रखते हुए पेंशनरों की इन जायज मांगों को प्राथमिकता देंगे, क्योंकि प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस पेंशनरों ने अपनी जवानी के 30-40 साल समर्पित किए हैं।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page