ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के पावघाटी में तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मामला थाना अर्की में दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत सरयांज के मदन लाल सोमवार सुबह अपनी मोटरसाइकिल (नंबर एचपी11बी-1840) पर ड्यूटी के लिए अर्की से सरयांज जा रहे थे। पावघाटी में विनीत कुमार निवासी सुणी, डुमैहर भी उनके साथ मोटरसाइकिल पर सवार हो गए। पावघाटी से लगभग 300 मीटर आगे पहुंचने पर बखालग की ओर से आ रही सफेद रंग की कार (नंबर एचपी24सी-9386) ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उनकी साइड में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए, जबकि मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद कार चालक ने थोड़ी दूरी पर वाहन रोका और मौके पर आया, लेकिन रुकने का कहने पर वह कार लेकर मौके से फरार हो गया।
घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।




