ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – जिला सोलन के अंतर्गत सायरी में पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन का 20वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शंडिल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जिलाध्यक्ष केडी शर्मा ने अध्यक्षता की। अखिल भारतीय अर्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीके शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।

संगठन के जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि इस अवसर पर संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने पांच सूत्रीय मांग पत्र स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा, जिस पर मंत्री ने पेंशनर्स की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में जीआर भारद्वाज, रोशनलाल, हरिदत्त शर्मा, जियालाल, बेली रोम, भूमि, नंद राठौर, नरेश शर्मा, पूर्णचंद, जगदीश भारद्वाज और संगठन के सक्रिय सदस्य डीडी कश्यप सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।







