ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बड़ोग में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के मुख्याध्यापक पी.सी. बट्टू ने बेलपत्र का पौधा लगाकर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर विद्यालय परिसर और अपने घरों के आसपास खाली पड़ी भूमि पर लगभग 100 पौधे रोपे।

कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी नरेंद्र कुमार ने छात्रों को पौधों की देखभाल के महत्व की जानकारी दी और उन्हें जिम्मेदारी से लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख करने के लिए प्रेरित किया। वन मित्र रितिका ने उपस्थित विद्यार्थियों को पौधारोपण की प्रक्रिया और उसके लाभों की जानकारी दी।

इस पुनीत कार्य में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमचंद शर्मा, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक बृजमोहन, युवा क्लब के प्रधान लक्की, पूर्व छात्र तरुण और कपिल ने सक्रिय भागीदारी निभाते हुए स्कूल प्रबंधन का भरपूर सहयोग किया।

विद्यालय के अध्यापक नरेंद्र, शारीरिक शिक्षा अध्यापक जय प्रकाश, क्लर्क सुरेंद्र कुमार और लीला देवी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।




