ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन की छठी कक्षा की छात्रा हिमांशी गुप्ता का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्या भीमा वर्मा ने बताया कि हिमांशी वर्तमान में विद्यालय की छठी कक्षा में अध्ययनरत है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय स्कूल में ही हुई है और वह शुरू से ही पढ़ाई में उत्कृष्ट रही है।

हिमांशी के पिता हेमंत गुप्ता प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा हैं, जबकि माता मोनिका गुप्ता गृहणी हैं। इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। प्रधानाचार्या ने कहा कि हिमांशी की इस सफलता से अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। उसने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।





