ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय महाविद्यालय अर्की में एमए इतिहास तथा एमए अंग्रेजी विषयों की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू हो गई है, जो 21 जुलाई, 2025 तक चलेगी। इसके साथ ही पीजीडीसीए (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) पाठ्यक्रम के लिए भी ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं।

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर राजन तनवर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के तहत पहली वरीयता सूची 22 जुलाई को महाविद्यालय में प्रदर्शित की जाएगी। इस सूची में चयनित अभ्यर्थी 23 से 25 जुलाई तक अपनी फीस जमा करवा सकेंगे। दूसरी वरीयता सूची 26 जुलाई को जारी की जाएगी, जिसके अंतर्गत चयनित छात्र 28 और 29 जुलाई को शुल्क जमा कर सकेंगे। सभी पाठ्यक्रमों की नियमित कक्षाएं 1 अगस्त से आरंभ होंगी।

उन्होंने बताया कि पीजीडीसीए में प्रवेश के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। इस पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन होगी, जबकि अन्य नियम व विवरण एमए इतिहास और एम अंग्रेजी की प्रवेश प्रक्रिया के अनुरूप ही रहेंगे।
महाविद्यालय की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने इच्छुक विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करें, ताकि छात्र इन पाठ्यक्रमों में शिक्षा ग्रहण कर भविष्य को सुदृढ़ बना सकें।



