ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय उच्च विद्यालय भराड़ीघाट में भारती एयरटेल फाउंडेशन के सहयोग से क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैमुअल और विद्यालय के अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को नवाचार (इनोवेशन आइडिया) और प्रोजेक्ट निर्माण से संबंधित जानकारी दी गई।

कार्यशाला में विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि वे अपने विचारों को एक नए अविष्कार के रूप में प्रस्तुत करें और सामाजिक समस्याओं के समाधान की दिशा में रचनात्मक सोच विकसित करें। इस दौरान विद्यार्थियों को समूहों में कार्य कर अपने-अपने इनोवेशन आइडिया साझा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के मुख्याध्यापक राजेश कपिल, शशिपाल, भुवनेश्वर शर्मा ,कुलदीप कपिला,रविंद्र कुमार, कुलदीप ठाकुर और संतोष देवी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय में चल रही अन्य शैक्षणिक और सह-पाठ्य गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। शिक्षकों ने छात्रों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ रचनात्मक एवं नवाचारी गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय प्रबंधन ने भारती एयरटेल फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता की अपेक्षा जताई है।


