ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- बिलासपुर में एक पूर्व विधायक और उनके समर्थकों द्वारा ड्यूटी पर तैनात एएसपी के साथ की गई धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार की घटना को लेकर पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला सोलन ने गहरी नाराजगी जताई है।

एसोसिएशन के संयोजक और मुख्य सलाहकार धनीराम तंवर, नेकीराम, नागेंद्र ठाकुर, दीप राम ठाकुर, ओम ठाकुर, रतीराम शर्मा, श्यामलाल ठाकुर, सतपाल शर्मा, पुष्पा सुद, संतराम चंदेल, जसबीर सिंह, निर्मल सिंह, प्रेम कंवर, धर्म सिंह ठाकुर, चमनलाल, पतराम पंवर, विनोद कुमार, श्यामलाल भाटिया सहित अन्य सदस्यों ने वर्चुअल बैठक कर इस घटना की कड़ी निंदा की है।

बैठक में सदस्यों ने कहा कि जिस प्रकार वर्दी में कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटे एक उच्च पुलिस अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की गई, वह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि पुलिस व्यवस्था में गंभीर हस्तक्षेप भी है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस पूरे मामले में शीघ्र और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस न कर सके।

सदस्यों ने चेताया कि अगर इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो इससे निचले स्तर के पुलिस कर्मियों का मनोबल टूटेगा और राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखना चुनौती बन जाएगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर रहते हुए अगर सुरक्षित नहीं हैं, तो यह पूरे तंत्र पर प्रश्नचिह्न है। ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि प्रदेश में कानून और व्यवस्था बनी रहे।

