ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – पुलिस थाना कुनिहार में मोती सिंह ने नए थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वह सात वर्षों तक दाड़लाघाट थाना में सेवाएं दे चुके हैं।


कार्यभार संभालते ही मोती सिंह सक्रिय नजर आए और क्षेत्र की प्रमुख चुनौतियों को चिन्हित करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसना और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना रहेगी।

उन्होंने कहा कि कुनिहार बाजार और मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक अव्यवस्था एक गंभीर समस्या बन चुकी है। बाजार और सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों पर सख्ती से नजर रखी जाएगी। साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

थाना प्रभारी ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेशभर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस अभियान को कुनिहार क्षेत्र में और प्रभावी बनाया जाएगा। उनका कहना है कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए कड़ा रुख अपनाया जाएगा और इस दिशा में स्थानीय लोगों की मदद भी ली जाएगी।
मोती सिंह ने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस की कोशिश तभी सफल हो सकती है जब जनता भी साथ दे।

