ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में अग्नि सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं से बचाव को लेकर जागरूकता सत्र और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शास्त्री ने बताया कि यह कार्यक्रम फायर पोस्ट अर्की के इंचार्ज अशोक कुमार व होमगार्ड यूनिट दाड़ला के इंचार्ज मनोज कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

शास्त्री ने बताया कि सत्र के दौरान टीम ने आग, भूकंप, बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं से बचाव के उपाय बताए। रसोई गैस लीक, शॉर्ट सर्किट और ज्वलनशील पदार्थों से होने वाले खतरों पर विशेष जानकारी दी गई। अग्निशामक यंत्र के प्रयोग का लाइव प्रदर्शन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राएं, अध्यापक व एमडीएम वर्कर्स ने भाग लिया और अभ्यास कर आत्मविश्वास बढ़ाया।

भूकंप के समय ‘ड्रॉप, कवर और होल्ड’ तकनीक को अपनाने पर भी बल दिया गया। कार्यक्रम में भारत स्काउट एंड गाइड यूनिट ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई।

विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा ने फायर पोस्ट अर्की और आपदा प्रबंधन टीम का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के जीवन रक्षा कौशल को मजबूत बनाते हैं। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ टीम को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।






