ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में अर्की विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगदाघाट ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस विद्यालय का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत तथा बारहवीं कक्षा का परिणाम 96 प्रतिशत रहा, जो क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को दर्शाता है।

दसवीं कक्षा में मुस्कान शर्मा ने 700 में से 636 अंक प्राप्त कर 91 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं पुनीत ने 589 अंक लेकर 84 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान तथा अंकिता शर्मा ने 579 अंक प्राप्त कर 83 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बारहवीं कक्षा में ममता कौंडल ने 500 में से 463 अंक लेकर 93 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। काजल और जतिन ने समान रूप से 445 अंक लेकर 89 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शबनम कुमारी 441 अंक अर्जित कर 88 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर देव शर्मा ने इस सफलता का श्रेय स्कूल में कार्यरत सभी मेहनती शिक्षकों को दिया, जो पूरे समर्पण, निष्ठा और ईमानदारी से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में विद्यार्थियों के अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जो हर कदम पर विद्यालय के साथ खड़े रहते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करते हैं।
प्रधानाचार्य ने कहा कि किसी भी विद्यालय की सफलता में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक तीनों की समान भूमिका होती है और लगदाघाट विद्यालय इस दृष्टिकोण से भाग्यशाली है कि उसे सभी का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
विद्यालय के इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और शिक्षा के क्षेत्र में लगदाघाट स्कूल एक प्रेरणा बनकर उभरा है।



