ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- कुनिहार पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के चार टायर और जैक चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला 26 मई को प्रेम चंद निवासी गांव जघाणा की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिनकी महादेव स्टील नाम से अर्की रोड कुनिहार में दुकान है। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 23 मई को उन्होंने अपनी बोलेरो कैंपर गाड़ी दुकान के पास खड़ी की थी, लेकिन 26 मई को जब वे पहुंचे तो गाड़ी के चारों टायर और जैक चोरी हो चुके थे। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गई।

पुलिस थाना कुनिहार में इस संबंध में FIR संख्या 30/2025, धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पहले आरोपी बबलू उर्फ बलबीर, निवासी गांव बहलम, तहसील रामशहर, जिला सोलन, उम्र 26 वर्ष को 28 मई को रामशहर से गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी गए चारों टायर और जैक बरामद कर लिए गए हैं। चोरी में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया।

आगे की जांच में सामने आया कि इस वारदात में एक और आरोपी शामिल था। पुलिस ने दूसरे आरोपी धरमवीर उर्फ टेड़ा, निवासी बहलम लुहांस, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, उम्र 43 वर्ष को भी 28 मई की रात रामशहर से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। मामले की जांच जारी है।








