
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में पशु चिकित्सालय के समीप कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह संस्थान हिमाचल प्रदेश का पहला ऐसा संस्थान होगा,जिसमें पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संस्थान के निर्माण पर 4.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। दाड़ला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश ठाकुर,मोहन सिंह ठाकुर और इकाई अध्यक्ष दाड़ला मनोज गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में दाड़लाघाट में कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की घोषणा की थी,जिसके भवन निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है।

उन्होंने कहा कि इस कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र को बनाने में 4.5 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दाड़ला कांग्रेस ईकाई ने इस प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण कार्य की शुरुआत पर खुशी जताई है और कहा है कि स्थानीय विधायक संजय अवस्थी के नेतृत्व में अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। इसी तरह दाड़लाघाट राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के भवन का निर्माण कार्य चल रहा है,जिसमें 15 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दाड़ला कांग्रेस इकाई ने उम्मीद जताई है कि इस वर्ष के अंत तक इस भवन का लोकार्पण कर दिया जाएगा। दाड़ला कांग्रेस इकाई ने दाड़लाघाट से वाया कोटला नुम्हाला शिवनगर सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य की प्रगति पर भी खुशी जताई है।

दाड़लाघाट कांग्रेस इकाई ने इन सभी कार्यों को तेजी से प्रगति देने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु और विधायक संजय अवस्थी का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर बाघल लैंड लूजर ट्रांसपोर्ट सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर,अर्की दाड़ला कश्लोग मांगू परिवहन सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला,दाड़ला कांग्रेस पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मनोज गौतम,वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन सिंह ठाकुर,अरोड़ा शंकर लाला,राजेश गुप्ता,रोशन ठाकुर,राजेंद्र पंवर,अनिल गुप्ता,कमलेश गौतम,जय शर्मा,तिलक शर्मा,ऋषिराज गांधी,प्रकाश गौतम,हिरा सिंह कौंडल और जय सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।





