ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बथालंग में स्कूल रेडीनेस मेले का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र मुख्याध्यापिका दुर्गेश बिष्ट ने की। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय शिक्षा खंड अर्की का एकमात्र शीतकालीन विद्यालय है, जहां शैक्षणिक सत्र का आरंभ अन्य विद्यालयों की तुलना में पहले होता है। इसी कारण, जब अन्य विद्यालयों में बच्चों की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, तब इस विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र के आरंभ में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मेले का मुख्य उद्देश्य कक्षा प्रथम में प्रवेश लेने वाले बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना और शिक्षा के प्रति अनुकूल वातावरण तैयार करना था, ताकि वे निसंकोच और बिना किसी डर के नियमित रूप से विद्यालय आ सकें। मेले में बच्चों के बौद्धिक, शारीरिक और भाषा विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों के स्टॉल लगाए गए। गणित की पूर्व तैयारी के लिए रोचक तरीकों का प्रयोग किया गया, जिससे न केवल बच्चों बल्कि अभिभावकों और समुदाय के अन्य लोगों ने भी खेल-खेल में शिक्षा का महत्व समझा।

विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए स्कूल स्टाफ और प्रबंधन समिति (एसएमसी) द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत पैम्फलेट, ब्रोशर और पोस्टर के माध्यम से विद्यालय की उपलब्धियों और सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई। इनमें स्मार्ट क्लासरूम, मिड-डे मील, निःशुल्क यूनिफॉर्म, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें और फलों के वितरण जैसी योजनाएं शामिल हैं।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ से उर्मिल ठाकुर, नीलम वर्मा, एसएमसी अध्यक्ष अंजना, अप्पर प्राइमरी एसएमसी अध्यक्ष मदन शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, मुख्य सलाहकार एवं समाजसेवी नरेश शर्मा सहित सभी एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलाएं ताकि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। स्कूल रेडीनेस मेले की इस पहल को क्षेत्र में सराहा जा रहा है और इससे विद्यालय में बच्चों का नामांकन बढ़ने की उम्मीद है।




