
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,जिला सोलन पुलिस नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस थाना दाड़लाघाट की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों और दवा दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवाइयों के अभिलेखों की जांच की गई,विशेष रूप से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर कड़ी नजर रखी गई। मेडिकल स्टोर संचालकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और बिना डॉक्टर के पर्चे के प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री न करने के निर्देश दिए गए।

वहीं डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि दाड़लाघाट में दवा दुकानों का औचक निरीक्षण समय पर किया जाता रहेगा। इसके लिए टीम मौके पर जाकर रिकॉर्ड आदि देख रही है। साथ ही दवा विक्रेताओं को जागरूक भी किया जा रहा है। दवा निरीक्षक अर्की राकेश कौशल ने दवा विक्रेताओं को दवाइयों का उचित रिकॉर्ड रखने और बिना पर्ची और आधारकार्ड एक और दो एमएल की सिरिंज और इंसुलिन सिरिंज न बेचने की हिदायत दी है।

राकेश कौशल ने बताया कि अगर कोई मेडिकल स्टोर संचालक किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयों को बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा। आगामी समय में भी इस तरह की छापेमारी की जाएगी। इस मौके पर एसएचओ दाड़ला मोती सिंह भी मौजूद रहे।






