ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय जलाना में मुख्य अध्यापक देवेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। साथ ही, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर चार्ट एवं मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई और तृतीय शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इन आयोजनों से विद्यालय में पूरे दिन उल्लास और उत्साह का माहौल बना रहा।

विदाई समारोह का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ, जिसमें मंच संचालन कक्षा सातवीं के नितिन और तरुण ने किया। कार्यक्रम के दौरान आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ करवाई गईं। मिस्टर फेयरवेल का खिताब नमन ठाकुर और मिस फेयरवेल का खिताब सिमरन को दिया गया।

इसके बाद शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परीक्षा पर चर्चा, नशे के दुष्प्रभाव, और बच्चों में मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग जैसे विषयों पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य और अभिभावकों ने भी भाग लिया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक मॉडल और चार्ट प्रस्तुत किए। इस प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर रोचक और ज्ञानवर्धक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों मजूशा गुप्ता, मनोज ठाकुर और गजेंद्र शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अध्यापकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।




